दुर्गापूजा व विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क

संदेश में 240 व अजीमाबाद थाना पुलिस ने 150 लोगों पर लगायी धारा 107

By DEVENDRA DUBEY | September 28, 2025 6:38 PM

संदेश.

दुर्गापूजा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए संदेश और अजीमाबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. एहतियातन कार्रवाई करते हुए दोनों थाना क्षेत्रों में कुल लगभग 390 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 107 के तहत पाबंदी लगायी है. अपर थानाध्यक्ष संदेश श्वेता कुमारी तथा अजीमाबाद थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई उन व्यक्तियों पर की गयी है, जिनकी गतिविधियों से त्योहार या चुनाव के दौरान शांति भंग होने की आशंका है. पुलिस ने पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त या विवादित व्यक्तियों की सूची तैयार कर पहले से ही निगरानी बढ़ा दी गयी है. थानाध्यक्षों ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे सार्वजनिक पर्व और चुनाव जैसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की क्षेत्र में अराजकता को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पूजा को देखते हुए स्थानीय पुलिस के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ा दी गयी है और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. विधि-व्यवस्था को देखते हुए जिला पुलिस केंद्र से अतिरिक्त पुलिस बल को मंगवाया गया है. जो पूजा के दौरान पूजा पंडाल से लेकर अन्य जगहों पर पुलिस पदाधिकारी तथा बल मौजूद रहेंगे. साथ ही क्षेत्र में सादे लिबास में पुलिस बल घूमते रहेंगे, जो असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे. पुलिस-प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है