मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
पुलिस प्रशासन की सख्ती से वाहन चालकों में मचा रहा हड़कंप
बिहिया.
विधानसभा चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पुरी तरह से एक्शन मोड में दिख रहा है. सड़कों पर दिन हो या रात पुलिस लगातार गश्त लगा रही है और साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी चला रही है. गुरुवार को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात बिहिया सीओ रचना कुमारी की मौजूदगी में बिहिया थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास, दारोगा उदय शंकर, राम कुमार व रामस्वरूप यादव ने बिहिया पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ बिहिया चौरास्ता पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सैकड़ों दोपहिया वाहनों और अन्य वाहनों की तलाशी ली गयी.अभियान के दौरान दोपहिया वाहन सवारों द्वारा बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग करने वालों पर तथा कार के शीशे ब्लैक रखने वालों पर कार्रवाई की गयी. नियम तोड़ने वाले ऐसे लगभग एक दर्जन वाहनों पर ऑनलाइन जुर्माना भी किया गया. प्रशासन की इस सघन कार्रवाई से वाहन चालकों व सवारों में हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
