आरा.
नवादा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में करीब डेढ़ वर्ष से फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के नाला मोड़ के पास से बुधवार को हुई. वह टाउन थाना क्षेत्र के नाला मोड निवासी राम अवतार सिंह का पुत्र युवराज सिंह है एवं अप्राथमिकी अभियुक्त है. बता दें कि 13 अक्टूबर 2024 की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग गोधन बाबा के छठ पूजा पंडाल के समीप दुर्गा पूजा में घूमने आयीं महिलाओं एवं बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गयी थी. इस दौरान नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग ईदगाह मुहल्ला निवासी मो. कलामुद्दीन अंसारी का पुत्र मो. अरमान, टुनटुन यादव का पुत्र सुनील यादव उर्फ गोप, शिव कुमार का पुत्र रौशन कुमार एवं सिपाही यादव जख्मी हो गये थे. जख्मी मो अरमान द्वारा टाउन थाना क्षेत्र के शांति नगर मुहल्ला निवासी रितिक सिंह एवं मनीष सिंह सहित दो नामजद एवं चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने इस कांड में पूर्व में नामजद अभियुक्त रितिक सिंह एवं मनीष सिंह सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
