आरा जंक्शन से गांजा के साथ दो गिरफ्तार

आरपीएफ और जीआरपी ने की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | September 30, 2025 6:34 PM

आरा.

वरीय अधिकारियों के आदेश पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा आरा रेलवे स्टेशन पर आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी की जा रही थी कि इस दौरान प्लेटफाॅर्म संख्या 02/03 पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये. जिनके पास पिट्ठू बैग और झोला था. पिट्ठू बैग और झोला को खुलवाकर चेक करने पर उसके अंदर से गांजा बरामद हुआ. कुल गांजा 23.700 केजी पायी गयी. गांजा के साथ पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम राकेश कुमार और राहुल सिंह बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है