फैक्ट्री में चोरी के आरोप में दो धराये

गीधा थाना क्षेत्र के पाइनेक्स सीनेटरी कंपनी में हुई थी चोरी

By DEVENDRA DUBEY | September 10, 2025 7:46 PM

कोईलवर.

गीधा थाना क्षेत्र के पाइनेक्स सीनेटरी कंपनी में कंपनी के प्रोडक्ट्स की चोरी के आरोप में दो लोगों को गीधा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. ज्ञात हो कि कंपनी के मैनेजर करुवेंद्र कुमार शुक्ला ने गीधा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें कहा गया था कि कंपनी के पेंटिंग कांट्रेक्टर के द्वारा कार्य पर रखे गये तेजनारायण सहनी व बिरजू कुमार दोनों थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर ने कंपनी के प्रोडक्ट्स की चोरी की है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी गीधा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है