अपहृता बरामद, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित झारखंड के बोकारो जिले के पिंडाजोरा थाना क्षेत्र के जयतारा गांव निवासी है

By DEVENDRA DUBEY | August 18, 2025 7:25 PM

आरा

. नवादा थाना पुलिस ने झारखंड के बोकारो जिले पिडांजोरा थाना क्षेत्र के जयतारा गांव में छापेमारी कर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने मौके से अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित झारखंड के बोकारो जिले के पिंडाजोरा थाना क्षेत्र के जयतारा गांव निवासी नीलकंठ बनर्जी का पुत्र राज कुमार बनर्जी है.

इसी वर्ष 25 जून की सुबह नवादा थाना क्षेत्र से राज कुमार बनर्जी द्वारा उक्त किशोरी को भगाकर ले जाया गया था. इस संबंध में थाना क्षेत्र के करमन टोला निवासी उक्त किशोरी के पिता किशोर साव द्वारा नवादा थाना में अज्ञात लड़के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से पुलिस अपहृता की बरामदगी एवं आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है