अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

शाहपुर ज्ञानस्थली स्कूल मोड़ के समीप से शनिवार की शाम की हुई गिरफ्तारी

By DEVENDRA DUBEY | June 8, 2025 8:23 PM

आरा. शाहपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के शाहपुर ज्ञानस्थली स्कूल मोड़ के समीप से शनिवार की शाम की. उनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल व दो मोबाइल बरामद किया है. इसके अलावे पुलिस ने उनके पास रहे बाइकों को भी जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव निवासी परमेश्वर यादव का पुत्र लल्लू यादव एवं बिहिया थाना क्षेत्र के मेला रोड निवासी मनोज कुमार का पुत्र शुभम कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने दी. कुमार रजनीकांत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की शाहपुर ज्ञानस्थली स्कूल मोड़ के समीप दो अपराधी हथियार के साथ दिखे हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ली. तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल व दो मोबाइल बरामद की. उनके पास रही बाइक को भी जब्त किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है