अलग -अलग मामलों में तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कृष्णगढ़ थाना पुलिस ने की कार्रवाई
बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि सूचना मिला थी कि आरोपित घर पर हैं. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ छापेमारी कर झोकीपुर गांव निवासी विश्वनाथ पासवान के पुत्र राजू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया.इनके विरुद्ध चोरी का मामला सितंबर माह में दर्ज हुआ था. साथ ही स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैंया गांव निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र टिंकू चौधरी उर्फ भोला चौधरी को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया. वहीं, शराब सेवन के मामले के एक आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनी राय के टोला गांव निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र राजकिशोर यादव को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपितों के विरोध कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
