विवाहिता को जिंदा जलाकर मार डाला, सनसनी
मायके वालों ने ससुराल वालों पर बाइक व चेन की मांग को लेकर हत्या का लगाया आरोपपुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टमटाउन थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में बुधवार की सुबह हुई घटना
आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में बुधवार की सुबह एक विवाहिता को जिंदा जलाकर मार डालने की घटना सामने आयी. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना बुधवार की सुबह करीब आठ बजे की बतायी जा रही है. मृतका का शरीर पूरा जला हुआ था एवं शरीर पर कहीं-कहीं चमड़ा उधड़ा हुआ पाया गया है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतका टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी शाहिद खान की 34 वर्षीया पत्नी नासीन खातून है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर आसपास के लोगों एवं मृतका के ससुर से मिलकर घटना की जानकारी ली. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य को संकलन किया. पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम शव अस्पताल में करवाया. इधर, मृतका के जीजा साहिल खान ने बताया कि उनके मायके वाले पहले पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नेऊरा गांव में रहते थे और कई वर्षों से वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित खिदिरपुर काटा पोखर ड्राइवर क्वार्टर में रहते हैं. उन्होंने अपनी साली नासीन खातून की शादी वर्ष 2016 में मार्च महीने में टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी वसी खान के पुत्र शाहिद खान से की थी. शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक था. शादी के एक साल बीत जाने के बाद उसके पति व ससुराल वालों द्वारा उसे मारा-पीटा जाने लगा और प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके पति और ससुराल वालों द्वारा मायके वालों से बाइक व सोने की चेन की मांग की जाने लगी. साथ ही वह जब भी बीमार पड़ती तो उसके इलाज को लेकर पैसा व दवाइयां भी मायके से ही आया करता था. कई बार उसके ससुर द्वारा मारपीट कर उसे मायके भेज दिया गया था और समझौता कर उसे वापस ससुराल भेजा जाता था. वह जब भी मायके आती थी, तो उसे मोबाइल दिया जाता था, लेकिन जब वह ससुराल आती तो उसके पति द्वारा सिम निकाल लिया जाता और मोबाइल छीन लिया जाता था. उससे बात करने नहीं दी जाती थी. साहिल खान ने बताया कि इसके बड़े भाई महबूब खान का ससुराल भी इसी मुहल्ले में है. उन लोगों के द्वारा ही बुधवार की सुबह सूचना दी गयी कि उसके ससुराल वालों द्वारा उसे जला दिया गया है. सूचना पाकर मायकेवाले उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह आंगन में जली हुई मृत अवस्था में पड़ी है. वहीं, दूसरी तरफ मृतका के जीजा साहिल खान ने उसके पति शाहिद खान एवं उसके ससुराल वालों पर बाइक व सोने की चेन की मांग को लेकर उसे जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय उसके ससुराल में ससुर वसी खान एवं तीन विवाहित ननद भी मौजूद थीं. घटना के बाद तीनों ननद फरार हो गयीं. वहीं टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि मृतका के ससुर वसी खान को हिरासत में लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि मृतका अपने पांच बहन व तीन भाइयों में छोटी थी. उसके पिता खुर्शीद आलम की उनके बचपन में ही मौत हो गयी थी. उसकी बड़ी बहन ज़ीनत की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गयी थी. शादी के छह साल बीत जाने के बावजूद भी उसे कोई संतान नहीं था. उसके परिवार में मां अकीला खातून, तीन बहन नसीमा, यासमीन गुड्डी व तीन भाई फिरोज आलम, अंसार आलम एवं राजा आलम है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां अकीला खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
