यूपी के व्यवसायी को कार से उतारा, बदमाशों ने लूट ली कार, बरामद

पटना-बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 6, 2025 6:56 PM

कोईलवर.

पटना-बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप एनएच-922 पर दो बाइकों पर सवार तीन बदमाशों ने उत्तरप्रदेश से आ रहे एक कार सवार व्यवसायी को पहले पीछा कर रोका और फिर पीछे धक्का मारने की बात कहते हुए चालक को नीचे उतार दिया और कार को लेकर भाग गये. घटना सोमवार सुबह की है. घटना के बाद इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस और टोलप्लाजा पर जाकर दी.

इधर घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आयी कोईलवर थाने की पुलिस सक्रिय हो गयी और चौतरफा घेराबंदी कर उक्त कार को कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंड़ी गांव से बरामद कर लिया. पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर बदमाश उक्त कार को गुंडी में एक घर के समीप खड़ी कर भाग निकले. बाद में कार में चाबी नहीं होने की वजह से पुलिस कार को खींचकर कोईलवर थाने ले आयी. इस बाबत कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया के यूपी के हापुड़ जिले के गुलावटी थाना क्षेत्र के निवासी मो जमीर खान कार से पटना जा रहे थे, तभी एनएच-922 पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप पीछे से आ रहे दो बाइकों पर सवार तीन युवकों ने कार चालक को रुकने का इशारा किया. कार रुकते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने कार चला रहे मो जमीर खान से धक्का मार कर भागने की बात कही और कार से उतरने को कहा. इसके बाद बाइक पर सवार एक बदमाश कार को टोल प्लाजा से मनभावन मोड़ की ओर लेकर बढ़ा और पुनः टोल प्लाजा पार कर आरा की ओर निकल गये. इसकी सूचना पीड़ित कार सवार ने पुलिस और डायल112 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुल्हड़िया टोल प्लाजा और हाइवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस गश्ती टीम ने भी आसपास के अन्य थानों को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने चौतरफा घेराबंदी कर के कार को कृष्णगढ़ थाना के गुंडी से बरामद कर लिया. हालांकि कार लेकर भागने वाले कार की चाबी लेकर फरार हो गये, जिसके बाद पुलिस कार को जब्त कर कोईलवर ले आयी. इधर टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद कार लेकर भाग रहे एक संदिग्ध बदमाश का फोटो जारी किया गया है. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाशों की उम्र 20 से 25 वर्ष है. पुलिस ने उक्त संदिग्ध की तलाश भी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है