बुजुर्ग का शव बरामद, पहचान नहीं

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित विंध्यवासिनी नगर से सोमवार की दोपहर में मिला शव

By DEVENDRA DUBEY | April 21, 2025 8:32 PM

आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित विंध्यवासिनी नगर से सोमवार की दोपहर एक अज्ञात 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ. शव मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने में मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक अज्ञात बुजुर्ग की मौत प्राकृतिक रूप से होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है