सईयां डेरा गांव के सामुदायिक भवन से हथियार, कारतूस व खोखा बरामद

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 9:55 PM

आरा.

करनामेपुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात सईयां के डेरा गांव स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने सामुदायिक भवन से दो कट्टा, पांच कारतूस एवं चार खोखा बरामद किया. पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अपराधी भागने में सफल रहे. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की कारनामेपुर थाना क्षेत्र के सईयां के डेरा गांव स्थित सामुदायिक भवन में तीन अपराधी इकट्ठे होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए कारनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. तभी पुलिस को देख रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां मौजूद तीनों अपराधी भाग निकले. वहीं, पुलिस ने सामुदायिक भवन से दो कट्टा, पांच कारतूस एवं चार खोखा बरामद किया. एसपी मिस्टर राज ने बताया कि फरार तीनों अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. उनके की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है