बंद कमरे में बोरसी जलाकर सो रहे बच्चे की दम घुटने से मौत
गंभीर हालत में मां-बेटी का शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाजटाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव में शनिवार की रात हुई घटना
आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव में शनिवार की रात घर में बोरसी जलाकर सो रहे बच्चे की दम घुटने मौत हो गयी. जबकि मृतक के माता-पिता एवं बहन की हालत काफी गंभीर हो गयी, जिसके बाद उसकी मां व बहन को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल से शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के घांघर गांव निवासी चंद्रभूषण सिंह उर्फ बंटी सिंह का 11 वर्षीय पुत्र बजरंगी सिंह है. वह चौथी कक्षा का छात्र था. जबकि दम घुटने से हालत बिगड़ने वाले लोगों में मृत बच्चे के 40 वर्षीय पिता चंद्र भूषण सिंह उर्फ बंटी सिंह, 30 वर्षीया मां पूजा सिंह एवं सात वर्षीया बहन परिधि सिंह शामिल हैं. इधर, मृत बच्चे के पिता चंद्र भूषण सिंह उर्फ बंटी सिंह ने बताया कि वह पिछले वर्ष 27 दिसंबर को अपनी पत्नी पूजा सिंह, पुत्र बजरंगी सिंह एवं पुत्री परिधि सिंह के साथ बागेश्वर धाम गये थे. शनिवार की दोपहर ही वापस लौटे थे. वह छोटकी सिंगही गांव में किराये का मकान लेकर करीब चार महीना से रह रहे थे. शनिवार की देर शाम कमरे को बंद कर सभी बोरसी में इमली का कोयला जलाकर अलाव सेक रहे थे. कुछ घंटे बाद वे लोग सो गये और बोरसी जलती रही. देर रात करीब दो बजे उनकी पुत्री परिधि सिंह की हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी होने लगी. कुछ देर बाद उनके बेटे बजरंगी सिंह ने कहा कि पापा मुझे सीने में जलन हो रहा है. इसके बाद वे लोग सो गये. सुबह में जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों ने उनका दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो उन्होंने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस वहा पहुंची और दरवाजे को तोड़कर बेहोशी हालत में सभी को बाहर निकाला. पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उनके पुत्र बजरंगी सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर हालत में उनकी पत्नी पूजा सिंह एवं पुत्री परिधि सिंह का इलाज शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं बंद कमरे में बोरसी जलाकर सो जाने व कमरे में अत्यधिक धुआं भर जाने के कारण दम घुटने से बजरंगी सिंह की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई-बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां पूजा सिंह एवं एक बहन परिधि सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां पूजा सिंह एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
