फायरिंग मामले में चार-पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
मंजीत सिंह के आवेदन पर चार-पांच अज्ञात को बनाया गया आरोपित
आरा.
शहर के शीतल टोला बुढ़िया माई मंदिर के समीप चार दिन पूर्व हुई फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जख्मी मंजीत कुमार के आवेदन पर चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मंजीत कुमार ने बताया कि 12 सितंबर (शुक्रवार) की रात उसकी गर्लफ्रेंड का फोन आया कि चार-पांच अज्ञात व्यक्ति उसके घर के दरवाजे पर आये हैं.उनमें दो व्यक्तियों के पास पिस्टल है. उनके द्वारा तोड़फोड़ फायरिंग की जा रही है, जिसके बाद वह अपने दोस्त के साथ बाइक से गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा, तो देखा कि चार-पांच अज्ञात लोग उसकी गर्लफ्रेंड के घर के अंदर जाकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. उसकी गर्लफ्रेंड व उसके माता-पिता के साथ बदतमीजी कर रहे हैं. जब वह और उसके दोस्त द्वारा मना किया गया, तो जो दो व्यक्ति पिस्टल लिए हुए थे. उनके द्वारा उसके दोस्त पर हथियार तान दिया गया और कहा गया कि आओ तुम्हारा ही इंतजार था. इसके बाद उनके द्वारा उसके दोस्त को मारते-पीटते गली के बाहर ले गये. जब उसका दोस्त भगाने का प्रयास किया, तो उनके द्वारा जान से मारने के लिए दोनों पर फायरिंग कर दी गयी, जिसमे एक गोली मिस हो गयी और दूसरी गोली उसके रीड की हड्डी में लग गयी, लेकिन उसे पता नहीं चल पाया और वह जख्मी होकर गली में गिर गया. उसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन एवं नगर थाना की पुलिस सूचना पाकर वहां पहुंची और उसे व उसके दोस्त को सदर अस्पताल ले आयी, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. उसे इलाज के लिए पटना स्थित एम्स ले जाया गया. बता दें कि बीते शुक्रवार की रात टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला बुढ़िया माई मंदिर के समीप लड़की को लेकर हुए विवाद में बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी अजीत सिंह के पुत्र मंजीत कुमार को गोली मार दी गयी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जख्मी मनजीत कुमार वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड महाजन टोली नंबर एक में रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
