घर से ड्यूटी पर निकले टोला शिक्षक पांच दिनों से गायब
जानकारी नहीं मिलने के कारण परिजन परेशान
गड़हनी.
गड़हनी नगर पंचायत शांतिनगर वार्ड दो के रहनेवाले टोला शिक्षक सुनील प्रसाद का पांच दिनों कोई आता पता नहीं है. पता नहीं चलने से परिजन काफी परेशान हैं और अनहोनी होने की आशंका कर रहे हैं. बता दें कि चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव निवासी सुनील प्रसाद नगर पंचायत गड़हनी के शांतिनगर मुहल्ले में किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं. वे कोईलवर के खनगांव में टोला शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. पत्नी आरती देवी ने बताया कि उनके पति सुनील प्रसाद 21 अगस्त की सुबह आठ बजे दिन में खनगांव कोईलवर जाने को लेकर गड़हनी में ट्रेन पकड़ने निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे, तो हमलोगों ने खोजबिन शुरू की, लेकिन मोबाइल भी बंद बता रहा है. पांच दिनों से लापता होने पर परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान होकर सोमवार को गड़हनी थाना पहुंच कर बरामदगी की गुहार लगायी है. गड़हनी थाना प्रभारी कमलजीत ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
