पिकअप चालक को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
जख्मी चालक सुनील कुमार यादव के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप मंगलवार की रात पिकअप चालक को गोली मार जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जख्मी चालक सुनील कुमार यादव के बयान पर आठ-नौ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चालक सुनील कुमार यादव द्वारा बताया गया है कि वह अपने गांव के ही गर्जन ठाकुर और एक अन्य व्यक्ति के साथ पिकअप पर शादी का सामान लेकर संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव गये थे.मंगलवार की देर रात जब वह जमुआंव से वापस अपने गांव फरहदा लौट रहे थे. इसी क्रम में बेलाउर बंगला के पास पहले से आठ-नौ अज्ञात व्यक्ति खड़े थे. उनके द्वारा पिकअप को रोकने की कोशिश की गयी. जब उसने पिकअप नहीं रोका, तो उनमें से एक व्यक्ति द्वारा उस पर फायरिंग कर दी गयी. बता दें कि मंगलवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई के दौरान सिन्हा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी पिकअप चालक सुनील कुमार यादव को गोली मार दी गयी थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से शहर के महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल लाया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
