केस सुलह नहीं करने पर युवक को पीटा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 10, 2025 7:33 PM

आरा.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में केस सुलह नहीं करने पर युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी पृथ्वी यादव का 38 वर्षीय पुत्र हरिद्वार यादव है. वहीं 15 दिन पूर्व हुए झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि आरोपित पक्ष का एक युवक अपने हाथ में तलवार लिए बार-बार मारने के लिए आ रहा है और कुछ लोग उसे पकड़ कर रोक रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. इधर, जख्मी हरिद्वार यादव ने बताया कि 25 मार्च को आरोपित पक्ष द्वारा उसे तलवार से मारा गया था, जिसको लेकर उसने स्थानीय थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. उसी केस को सुलह करने के लिए उनके द्वारा दबाव डाला जा रहा था. गुरुवार की सुबह जब वह बाइक से किसी काम से आ रहा था, तभी बखरिया गांव स्थित हाइ स्कूल के समीप उसके पट्टीदार के तीन लोग बीच रास्ते में उसे घेर कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है