केजी रोड में बदमाश ने युवक को मारी गोली

नवादा थाना क्षेत्र केजी रोड मुहल्ले में शनिवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | March 16, 2025 9:58 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र केजी रोड मुहल्ले में शनिवार की दोपहर हथियारबंद बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक को गोली चेहरे पर बाएं गाल पर लगी है जो आरपार हो गयी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र केजी रोड मुहल्ला निवासी अजीत सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सत्यम है. उधर घटना की सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से मिलकर घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. इधर सत्यम कुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर उसके पिता और चाचा आपस में झगड़ा कर रहे थे और झगड़े के दौरान वे दोनों आपस में हाथापाई करने लगे. तभी मुहल्ले के दो युवक नशे में धुत होकर वहां आये और बोले कि मारो इसे मरो. तभी उसके भाई द्वारा कहा गया कि यह लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं. तुम क्यों आग लगाने के लिए आये हो. इसी बात पर नशे में धुत एक युवक ने हथियार निकाल कर उसे गोली मार दी. इससे वह जख्मी हो गया, जिसके बाद उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. हालांकि उक्त बदमाश ने उसे गोली क्यों मारी. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है. वही इस संबंध में गोली से जख्मी सत्यम कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में केजी रोड निवासी अजीत सिंह के पुत्र सत्यम कुमार ने कहा है कि मेरे चाचा सुमित सिंह की हत्या 28 जनवरी 25 को कर दी गई थी. जिसको लेकर कृष्णागढ़ थाना में कांड दर्ज किया गया है. उपरोक्त कांड में नामजद अभियुक्त के द्वारा केस सुलह करने का दबाव मेरे पूरे परिवार पर दिया जा रहा है. हम लोग के द्वारा केस सुलह करने से इंकार करने पर अभियुक्त द्वारा एक सुनियोजित योजना के तहत हमारे घर पर अपराधी भेजकर मुझ पर गोली चलवाया है. जिसका नाम अभिषेक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है