अवैध हथियार के साथ आरोपित धराया, भेजा गया जेल
गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार से आरोपित युवक को पकड़ा गया.
कोईलवर.
गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार से एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस दौरान उसके पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. इस बाबत पुलिस कप्तान ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक युवक की पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत दिनों से वायरल हो रही थी, जिसके बाद पुलिस उसकी टोह में लगी थी. इसी बीच रविवार शाम गुप्त सूचना मिली कि पटना-बक्सर फोरलेन पर कायमनगर बाजार पर वह फल खरीद रहा है. सूचना मिलते ही गश्ती पर निकले गीधा थाना के पदाधिकारी शशिभूषण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कायमनगर बाजार पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर कायमनगर स्थित उसके घर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया हथियार को भी बरामद कर लिया गया. पकड़े गये युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मटियारा निवासी राजेश सिंह के पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालने के बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही थी इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर उसके पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. युवक पूर्व में भी मारपीट के आरोप में जेल जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
