बीएस डीएवी की योगा टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण
फाइनल में पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड को पछाड़ा
आरा.
स्थानीय बीएस डीएवी पब्लिक स्कूल की 14 वर्ष उम्र सीमा के अंतर्गत योगा बालक वर्ग टीम ने ””डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स-2025-26”” के राष्ट्रीय मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है. देर शाम को जीत की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार और परिजनों में खुशी की लहर छा गयी. विजेता टीम की वापसी के साथ ही प्राचार्या के नेतृत्व में विद्यालय परिवार की ओर से आरा स्टेशन परिसर में सभी खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों का जोरदार स्वागत किया गया. सभी शिक्षक अपने बच्चों का सम्मान करते हुए उन्हें बैंडबाजे के साथ शहर के मुख्य मार्गों से मार्च करते हुए विद्यालय परिसर तक ले आये. बताया गया कि छह जनवरी से आठ जनवरी तक हरिद्वार में आयोजित डीएवी की इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में डीएवी स्कूल्स, बिहार की ओर से बीएस डीएवी के बालकों की टीम ने नेतृत्व किया. टीम में सत्यम कुमार (कैप्टेन), ऋषभ राज, ऋत्वीक मिश्रा और अमन कुमार सहित कुल चार छात्र शामिल थे. टीम के मैनेजर कमलेश दुबे एवं कोच किरण कुमारी के मार्गदर्शन में इस टीम ने देशभर के कुल 21 टीमों से मुकाबला किया और अंतत: फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जीत की खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय प्राचार्या नीशू जायसवाल ने विजेता बच्चों और परिजनों को बधाई दी तथा बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को प्रबंधन की ओर से 51 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दिये जाने साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र में ””मासिक ट्यूशन फी”” माफ करने का प्रावधान है. प्राचार्या ने यह भी बताया कि अगर ये बच्चे डीएवी से जुड़े रहकर लगातार तीन वर्षों तक इस प्रतिस्पर्धा में विजेता रूप में बने रहते हैं, तो डीएवी केंद्रीय प्रबंधन भविष्य में और भी सुविधाएं दे सकता है.””डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स”” को जब से स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मान्यता मिली है तब से इसका महत्व और बढ़ गया है. इस ऐतिहासिक जीत से डीएवी स्कूल्स बिहार प्रक्षेत्र सहित भोजपुर जनपद के सम्मान में भी वृद्धि हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
