ara News : सोशल मीडिया पर हथियार का फोटो वायरल, दो युवक गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. बिहिया पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फोटो वायरल होने के बाद सत्यापन कर दोनों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बिहिया. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. बिहिया पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फोटो वायरल होने के बाद सत्यापन कर दोनों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवकों में टिपुरा कॉलोनी निवासी उमेश खरवार का पुत्र रोहित खरवार और धरहरा गांव निवासी छबिला खरवार का पुत्र शिव कुमार शामिल है. कुछ दिन पहले दोनों ने हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर इंस्टाग्राम पर डाला था. पुलिस ने युवकों के पास से आर1-5 बाइक भी जब्त की है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
बिहिया पुलिस ने सोमवार की शाम धरहरा गांव के पास से गुप्त सूचना पर तीन पैकेट फ्रूटीनुमा अंग्रेजी शराब समेत एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि आरोपित मालिक खरवार, टिपुरा कॉलोनी निवासी रमेश खरवार का पुत्र है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बिहिया में कार से 57 लीटर शराब बरामद
बहोरनपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह राजपुर गांव के पास से कार पर लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. तस्कर पुलिस की भनक पाकर शराब छोड़कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से गंगा नदी पार कर लायी गयी 750 एमएल की रॉयल स्टेज ब्रांड की 76 बोतल, कुल 57 लीटर शराब जब्त की गयी है. पुलिस ने जब्त कार के आधार पर मालिक और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
