नशा दीमक और कैंसर की तरह समाज को खोखला कर रहा : डॉ अभय

नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By DEVENDRA DUBEY | September 28, 2025 5:56 PM

सहार.

प्लस टू उच्च विद्यालय धनछुहां में संघर्ष सेवा समिति द्वारा नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता चंदन कुमार चांद और संचालन नवीन कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अभय कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा दीमक और कैंसर की तरह समाज को खोखला करते जा रहा है और इसके चपेट में आने से युवाओं की मौत हो रही है. नशा सबसे पहले हमारी मति और गति को विपरीत करती है, जिससे इंसान अपने आपको भूल जाता है. नशा हमारी स्वास्थ, संपत्ति, संस्कार और समाज को बर्बाद कर रही. इस लिए नशा की सेवन न करें. कार्यक्रम में सचिव सुजीत कुमार, प्रधानाध्यापक शकील अहमद, शिक्षक मुरली मनोहर, आर्य रानी, मुरारी प्रसाद, अजीत कुमार, शीलू कुमारी, रीटा गिरी, साहिल कुमार, कृष्ण कुमार पाठक, अंजुला सिंह, त्रिवेंद्र कुमार सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है