14 वर्ष से कम आयु के बच्चे से श्रम नहीं कराने का ली शपथ

विश्व बालश्रम निधेष दिवस पर एसपी कार्यालय व सभी थानों में ली गयी शपथ

By DEVENDRA DUBEY | June 12, 2025 6:36 PM

आरा.

विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय व जिले के सभी थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा बाल श्रम का समर्थन नहीं करने, 14 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे से श्रम नहीं कराने एवं इस संबंध में समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास करने की शपथ ली गयी. बताया गया कि एक शिक्षित और सुरक्षित बचपन ही मजबूत समाज की नींव रखता है. अपने आसपास देखें और किसी भी बच्चे को काम करते हुए पाये, तो तुरंत आवाज उठाएं. इसे लेकर बाल श्रम को देखते हुए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करने एवं स्थानीय प्रशासन को सूचित करने की भी सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है