आरा जंक्शन होकर जाने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरो में विस्तार

गाड़ी संख्या 03323/24 राजगीर-हरिद्वार स्पेशल व 03321/22 राजगीर-उधमपुर समर स्पेशल का बढ़ा परिचालन

By DEVENDRA DUBEY | August 17, 2025 6:18 PM

आरा.

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आरा जंक्शन होकर राजगीर से चलाई जा रही दो जोड़ी समर स्पेशल के फेरे में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 03323/24 राजगीर हरिद्वार स्पेशल के परिचालन में कुल 4 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 12 सितंबर तक वही 03321/22 राजगीर उधमपुर समर स्पेशल में भी 5 फेरे की बढ़ोतरी करते हुए अब उसका परिचालन 15 सितंबर तक कराया जायेगा. इन सभी गाड़ियों का परिचालन अपने वर्तमान समय सारणी और ठहराव के साथ किया जाएगा. यात्रियों को इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिलने से अन्य ट्रेनों में भीड़ की समस्या में कमी आएगी वहीं वेटिंग की समस्या से भी राहत मिलेगी.यात्रियों का कहना है कि पटना और आरा के आसपास के क्षेत्रों से जम्मू और श्री माता देवी कटरा जाने के लिए अर्चना एक्सप्रेस में सीटें मिलना हमेशा मुश्किल रहता है.मिल भी जाये तो महीनो लंबी वेटिंग लगी रहती है.यात्रियों का कहना है कि यदि इन स्पेशल ट्रेन को नियमित किया जाता है तो इसके लेटलतीफी की समस्या से निजात मिलेगी वही जम्मू व कटरा जाने के लिए अतिरिक्त सुविधा भी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है