कुल्हड़िया स्टेशन के समीप अप लाइन का परिचालन दो घंटे तक रहा ठप

ब्लॉक रहने के कारण रोकना पड़ा परिचालन

By DEVENDRA DUBEY | October 10, 2025 7:14 PM

आरा.

कुल्हड़िया स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम ब्लॉक रहने के कारण अप लाइन का परिचालन करीब दो घंटे तक ठप हो गया. इससे जहां तहां एक्सप्रेस से लेकर सवारी गाड़ी खड़ी रहीं. बता दें कि शाम करीब 6:20 में अप लाइन का परिचालन शुरू हुआ.

रेल सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब चार बजे अप लाइन को ब्लॉक किया गया, जिससे रेलवे ट्रैक पर 6:20 तक काम चलता रहा. ब्लॉक के कारण स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस खड़ी रही. उक्त ट्रेन के यात्रियों को बार-बार रेलवे अधिकारियों से जानकारी लेते हुए देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है