आरा.
दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर बुधवार को आरा जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अलग-अलग जिलों से पहुंचे अभ्यर्थियों के आने-जाने के कारण रेलवे स्टेशन सुबह से ही खचाखच भरा नजर आया. प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर तक अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखी गईं. ट्रेन के आगमन पर कोच के दरवाजों पर चढ़ने-उतरने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी, साथ ही आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमें लगातार पेट्रोलिंग करती रहीं. अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया था, जहां परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी. अभ्यर्थियों ने बताया कि दारोगा भर्ती उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए रात में ही ट्रेन पकड़कर आ गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
