संपत्ति बंटवारे को लेकर भैंसुर ने पीटा

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरिया गांव में रविवार की दोपहर घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 9, 2025 6:05 PM

आरा.

जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरिया गांव में रविवार की दोपहर संपत्ति विवाद में भैंसुर ने अपनी भावह की पिटाई कर दी. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरिया गांव निवासी वशिष्ठ पाल की 43 वर्षीया पत्नी संजू देवी है. इधर संजू देवी ने बताया कि उनके पति बाहर में रहकर काम करते हैं. वह अपने बच्चों के साथ गांव पर ही रहती हैं. कुछ दिनों से उनके भैंसुर द्वारा संपत्ति बंटवारे की बात कही जा रही है. जब उन्होंने कहा कि जब मेरे पति आयेंगे, तो बंटवारा कर लेना. इसी बात को लेकर रविवार की दोपहर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसको लेकर उनके भैंसुर द्वारा उनकी पिटाई कर दी गयी. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है