हथियार और कारतूस के साथ मां-बेटा गिरफ्तार

गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा से शुक्रवार को की गयी

By DEVENDRA DUBEY | October 24, 2025 7:58 PM

आरा

. नवादा थाना पुलिस को अवैध हथियार बरामदगी को लेकर की जा रही लगातार कार्रवाई के क्रम में अहम सफलता हाथ लगी है. इस क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार एवं कारतूस के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार किया.

उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा से शुक्रवार को की. तलाशी के दौरान उनके घर से एक कट्टा एवं तीन कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा निवासी गणेश राय की पत्नी शकुंतला देवी एवं पुत्र विक्की राय है. इधर, नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की शकुंतला देवी अपने घर में अवैध हथियार छिपा कर रखी है. सूचना के सत्यापन उपरांत नवादा थाना की महिला दारोगा पुलिस बल के साथ जब छापेमारी करने गयी, तो उसने दरवाजा बंद कर हो-हल्ला करना शुरू कर दिया और हथियार व कारतूस को फेंकने का प्रयास किया. तभी पुलिस बल पहुंच गयी है और दोनों मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास एक कट्टा एवं तीन कारतूस बरामद हुआ. इस संबंध में नवादा थाने में गिरफ्तार मां-बेटे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है