दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में छपरा के चचेरे भाइयों समेत तीन जख्मी

बड़हरा थाना क्षेत्र के पड़रिया बाजार पर मंगलवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 15, 2025 6:30 PM

आरा.

बड़हरा थाना क्षेत्र के पड़रिया बाजार पर मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार चचेरे भाई समीप तीन लोग जख्मी हो गये. इसके बाद घायलों में चचेरे भाइयों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, जख्मी दूसरे बाइक सवार का इलाज परिजन द्वारा निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला गांव निवासी रतन राय का 18 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार व उसी गांव के निवासी अंगद राय का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक शामिल है. इधर प्रिंस कुमार ने बताया कि वे दोनों मंगलवार की सुबह बलवंत टोला अपने गांव से बखोरापुर मंदिर पूजा करने गये थे. मंगलवार की दोपहर जब दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे. उसी दौरान पड़रिया बाजार के समीप विपरीत दिशा आ रही दूसरी बाइक से सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. इसके बाद उसे एवं उसके चचेरे भाई अखिलेश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जबकि दूसरी बाइक सवार युवक का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है