डीएम व एसपी ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण

सुरक्षा में तैनात कर्मियों को अधिकारियों ने दिये कई दिशा निर्देश

By DEVENDRA DUBEY | October 10, 2025 7:00 PM

आरा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से इवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में रखी गयीं मशीनों की सुरक्षा, लॉग बुक का संधारण, प्रवेश-निष्कासन नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन यंत्र और बैकअप व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गयी. पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि सुरक्षा कर्मी बिना अनुमति अपने स्थान से न हटें. 24 घंटे सतत निगरानी सुनिश्चित की जाये. लॉग बुक में प्रत्येक प्रवेश की जानकारी दर्ज हो तथा वेयरहाउस का वातावरण हमेशा सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित रहे. जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्व को पूरी जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ निभाएं. इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, इवीएम कोषांग के वरीय पदाधिकारी, तकनीकी अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है