Bhojpur News : राजग प्रत्याशी राधाचरण ने किया सघन जनसंपर्क

संदेश विधानसभा क्षेत्र के राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह ने शनिवार को कोईलवर मेंटल अस्पताल, खेल मैदान कोईलवर, पासवान चौक चौकीपुर, पकड़ियाबर, बड़कागांव सहित कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 18, 2025 10:43 PM

आरा. संदेश विधानसभा क्षेत्र के राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह ने शनिवार को कोईलवर मेंटल अस्पताल, खेल मैदान कोईलवर, पासवान चौक चौकीपुर, पकड़ियाबर, बड़कागांव सहित कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. ग्रामीणों के उत्साह से अभिभूत राधाचरण साह ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार विधान परिषद सदस्य चुने जाने के बाद से लगातार विकास कार्यों को अंजाम दिया है और सेवा में जुटे हैं. संदेश विधानसभा क्षेत्र के प्रति उनका पुराना लगाव है और वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण संदेश क्षेत्र अभी भी पिछड़ा हुआ है, लेकिन उनके आशीर्वाद से क्षेत्र तेजी से विकसित होगा. भ्रमण कार्यक्रम में कोईलवर जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर कुशवाहा, पश्चिमी मंडल भाजपा प्रभारी राकेश शर्मा, जिला प्रवक्ता विमलेश सिंह, भाजपा नेता विशाल श्लोंकी समेत कई अन्य नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है