बेलगाम ट्रैक्टर ने स्कूल से घर लौट रहे छात्र को रौंदा, गयी जान

बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के समीप सोमवार को हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | March 17, 2025 9:42 PM

आरा.

आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के समीप सोमवार की दोपहर एक बेलगाम ट्रैक्टर ने स्कूल से घर वापस लौट रहे छात्र को कुचल दिया. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृत छात्र बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी लक्की चंद महतो का 10 वर्षीय पुत्र खुशीहाल कुमार है एवं छठी कक्षा का छात्र था. इधर मृत छात्र की मां शीला देवी ने बताया कि हर रोज की तरह सोमवार की सुबह स्कूल पढ़ने गया था. सोमवार को दोपहर जब स्कूल से वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान काजीचक गांव के समीप बेलगाम ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे अनान-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई व दो बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मन शिला देवी व दो बहन सुनीता व आरती एवं एक भाई अविनाश है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां शिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है