छेर नदी के तेज धार में स्नान करने गया किशोर बहा

किशोर की तलाश में लगी एसडीआरएफ की टीम

By DEVENDRA DUBEY | October 8, 2025 7:14 PM

शाहपुर.

थाना क्षेत्र के शाहपुर-बनाही पथ पर मिशन चर्च स्कूल के समीप छेर नदी के तेज धार में एक किशोर बह गया. जानकारी के अनुसार रुद्रनगर गांव निवासी संतोष डोम का 14 वर्षीय पुत्र सनी कुमार अपने साथियों के साथ नदी में स्नान करने गया था. इसी बीच नदी के तेज धार की चपेट में आने से बह गया. स्थानीय लोगों द्वारा किशोर को बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन तेज धार होने के कारण लोग उसे बचा नहीं सके. ग्रामीणों द्वारा आशंका जतायी जा रही है कि नदी के तेज धार में किशोर दूर चला गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोर अपने कुछ साथियों के साथ बुधवार की दोपहर रुद्रनगर पुल पर नदी में स्नान कर रहा था. इसी बीच नदी के तेज धार की चपेट में आ गया और बह गया. इधर किशोर को खोजने के लिए थानाध्यक्ष राजेश मालाकार द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने किशोर की तलाश देर शाम तक की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है