पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत, घर मचा कोहराम

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नारायणगंज बालू घाट के समीप गुरुवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | August 21, 2025 6:29 PM

आरा

. जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नारायणगंज बालू घाट के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अजीमाबाद वार्ड नंबर-14 निवासी स्व. सफीक का 34 वर्षीय पुत्र अकबर अली है. इधर, मृतक के चाचा शाह मोहम्मद अहसन ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह नारायणगंज बालू घाट के समीप शौच के बाद पानी भरे गड्ढे के किनारे पानी छूने गया था, तभी उसका पैर अंदर धंस गया, जिसके कारण वह पानी भरे गड्ढे में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना एवं परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकला गया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में बड़ा था. उसके परिवार में मां सैरुन निशा एवं एक भाई मो.इस्लाम है. उसकी मां सैरुन निशा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है