सड़क हादसे में जख्मी हुई बच्ची की गयी जान

ोमवार की अहले सुबह उसने दम तोड़ दिया.

By DEVENDRA DUBEY | March 10, 2025 10:48 PM

आरा.

सड़क हादसे में जख्मी बच्ची की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में सोमवार की अहले सुबह उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत बच्ची जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मेहन टोला दावां गांव निवासी बृजभार चौधरी की आठ वर्षीया पुत्री सलोनी कुमारी है. बता दें कि शुक्रवार की शाम वह अपने पिता बृजभार चौधरी, मां लालसा देवी एवं छोटी बहन मुटरी कुमारी के साथ रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के सेमो डिहरी गांव अपने ननिहाल जा रही थी. उसी दौरान आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर महादेवगंज गांव के समीप कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे सभी जख्मी हो गये थे. इसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी मां लालसा देवी एवं सलोनी कुमारी की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मां लालसा देवी की मौत हो गयी थी. वही इलाज के दौरान सोमवार की अहले सुबह पटना के निजी अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने दो बहनों में बड़ी थी. उसके परिवार में उसके पिता एवं एक छोटी बहन मुटरी कुमारी है. घटना के बाद मृत बच्ची के घर में हाहाकार मच गया है.इस घटना के बाद मृत बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों को रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है