ara News : विधायक ने किया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
ब्लॉक मोड़ के पास विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया ने योजना पट्ट से पर्दा हटाकर व पूजा-पाठ कर शिलान्यास किया.
जगदीशपुर. बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सदर बाजार से निबंधन कार्यालय भाया ख्वाजा साहब के पोखरा होते हुए ब्लॉक मोड़ तक 40 लाख 37 हजार 133 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. मंगलवार को ब्लॉक मोड़ के पास विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया ने योजना पट्ट से पर्दा हटाकर व पूजा-पाठ कर शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि सड़क बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और रजिस्ट्री ऑफिस जाने वाले मार्ग में जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. यह निर्माण उनके अनुशंसा पर हो रहा है और क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहते हैं. विधायक ने बताया कि नगर के सात तालाबों के जीर्णोद्धार व घाट निर्माण का प्रस्ताव भी स्वीकृत हो चुका है. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अंग वस्त्र व माला पहनाकर विधायक का सम्मान किया. राजद प्रखंड अध्यक्ष अफताब उर्फ भोला खान ने कहा कि सड़क बनने से रजिस्ट्री ऑफिस आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि देव सुंदर सिंह, अजय यादव, मनजीत सिंह, भोला खान, गोरखनाथ सिंह, हरेंद्र सिंह, उमेश सिंह, रविंद्र सिंह, सुरेश सिंह, पप्पू यादव, सुनील सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
