बिहिया स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस नियमित ठहराव की मांग
बिहिया व बनाही स्टेशन पर ट्रेन ठहराव व यात्री सुविधाओं को बहाल करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
बिहिया.
दानापुर रेलमंडल के बिहिया व बनाही रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और मूलभूत यात्री सुविधाओं की बहाली को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति के द्वारा सोमवार को दोनों ही स्टेशनों के प्रबंधकों को ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में बिहिया स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस का तीन दिन के बजाय नियमित ठहराव दिये जाने, बिहिया स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने, बिहिया स्टेशन पर जर्जर फुट ओवरब्रिज के बदले नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन की लंबाई को बढ़ाने, बिहिया स्टेशन पर अवस्थित वाहन स्टैंड के निर्धारित दर की सूची प्रकाशित करने, पैसेंजर गाड़ियों को समयानुसार परिचालन कराने, बिहिया व बनाही स्टेशन पर रेलयात्रियों की मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, यात्री शेड का निर्माण कराने, बनाही स्टेशन के दोनों प्लेटफाॅर्मों की पीसीसी ढलाई कराने एवं बनाही स्टेशन पर पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर और टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस का ठहराव दिये जाने की मांगें शामिल हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह, विजेन्द्र सिंह यादव, जुबेर खान, भुवर सिद्दीकी, साजिद खान, सोहराब खान, मो. जीशान, मो. जावेद, मो. आबिद, मो. हारिश समेत अन्य लोग शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
