प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

शिक्षकों की मांग को लेकर 30 अप्रैल के पहले स्थानीय विधायक व एमएलसी को मांगपत्र सौंपा जायेगा

By DEVENDRA DUBEY | April 20, 2025 5:49 PM

उदवंतनगर.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी उदवंतनगर में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, उदवंतनगर इकाई की बैठक की गयी. अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर राम ने की.

बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, 2010 के नियोजित शिक्षकों का समतुल्य वेतन निर्धारण, सभी तरह का बकाया वेतन भुगतान, विद्यालय अध्यापकों का वार्षिक वेतन वृद्धि ,सेवा निरंतरता का लाभ, नियोजित शिक्षकों का प्रमोशन तथा सदस्यता रसीद सहित अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. बैठक में जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान ने कहा कि शिक्षकों की मांग को लेकर 30 अप्रैल के पहले स्थानीय विधायक व एमएलसी को मांगपत्र सौंपा जायेगा. विजय कुमार, संजय कुमार, प्रेमजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार, यादवेंद्र, शशि शरण सिंह, धर्मेंद्र कुमार ,जहांगीर आलम , राधेश्याम ठाकुर सहित बहुत से शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है