कायस्थ महासभा के तीसरी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रविश श्रीवास्तव
कमेटी में भोजपुर के कई प्रतिनिधि में शामिल, दी बधाई
आरा.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश कमेटी में आरा से दीपक श्रीवास्तव एवं संटू श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष और अतुल प्रकाश संगठन सचिव बनाये गये हैं. वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविश श्रीवास्तव लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-अरविंद कुमार मुकुल मुजफ्फरपुर, हिना चंद्रा मोतिहारी, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- मोहन श्रीवास्तव गया, प्रदेश उपाध्यक्ष- मनन जी डिहरी, बबन श्रीवास्तव बक्सर, आलोक सिन्हा पटना, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष माला सिन्हा, मधुलिका सिन्हा को भोजपुर महिला विंग जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी गयी. बता दें कि बीते दिनों पटना में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की दो दिवसीय बैठक आयोजित हुई थी. बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री अपर्णा भारती ने किया. राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को आयोजित करनेवाले प्रदेश अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव को कार्यक्रम में आये हुए देश के एवं प्रदेश के कई कायस्थ संगठनों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही नेतृत्व और मंच की जरूरत कायस्थ समाज को है, जो सभी को एकता के सूत्र में मजबूती से बांध कर विकास के साथ राजनीतिक हिस्सेदारी प्राप्त करने में अहम योगदान दे सके. बधाई देनेवालों में जिलाध्यक्ष केकेवीएम मणी भूषण श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, आरा नगर अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिन्हा उर्फ सदन जी, कोषाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव,चंदन शरण, संपत श्रीवास्तव, सुरेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष- अभय श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
