आंबेडकर सम्मान समारोह सह संगोष्ठी में शामिल होंगे अनुराग ठाकुर
21 अप्रैल को जिला कार्यालय बामपली में आयोजित होगा कार्यक्रम
आरा.
21 अप्रैल को जिला कार्यालय बामपली में आयोजित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती सम्मान समारोह सह संगोष्ठी की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने बताया कि संगोष्ठी समारोह में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इनके साथ अतिथि के रूप में विधान पार्षद अनिल शर्मा, निवेदिता सिंह सहित पार्टी के कई प्रदेश स्तरीय नेता सहित भोजपुर जिला के पूर्व सांसद, विधायक शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए मंडलों में जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया गया है तथा पार्टी के राष्ट्रीय नेता के स्वागत हेतु कोईलवर पुल से भाजपा जिला कार्यालय बामपली तक जगह-जगह भव्य स्वागत की तैयारी की गयी है. बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, राम दिनेश यादव, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, निशांत सेंगर, जिला महामंत्री नरेंद्र तिवारी, संतोष कुमार चंद्रवंशी, जिला मंत्री ठाकुर दयाल राम, संजय सिंह, सह मुख्यालय प्रभारी संजय सिंह,सुनील कुमार श्रीवास्तव, नीतीश दुबे, एवं कई कार्यकर्ता शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
