बीस सूत्री की बैठक में उठे जनहित के मुद्दे
बैठक से कोईलवर नगर पंचायत की इओ समेत कई पदाधिकारी रहे गायबगायब पदाधिकारियों के खिलाफ शोकॉज के लिए लिखा जायेगा पत्र
कोईलवर.
कोईलवर प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता संजीत रजक ने की. बैठक की शुरुआत गत बैठक की समीक्षा से शुरू हुई. पिछले बैठक में मांगे गये जवाब के आलोक में तीन विभागों से जवाब आया. जवाब में बताया गया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र कायमनगर में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहते हैं. प्रमुख मनोज सिंह ने मुद्दा उठाया उच्च विद्यालय कुल्हड़िया में जेनरेटर और कंप्यूटर के गायब होने पर बीइओ द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करते हुए जांच में मार्गदर्शन मांगा गया है. इस पर प्रमुख ने कहा यह विधि सम्मत नहीं है. नगर पंचायत के एक सदस्य ने मामला उठाते हुए नगर के कार्यपालक पदाधिकारी, बिजली कंपनी समेत कई विभाग के कर्मी बैठक में अनुपस्थित रहते हैं, जिन पर कार्रवाई की मांग की. कहा किसी भी बात को लेकर फोन करने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी फोन नहीं उठाती हैं. साथ ही टीबी सेनिटोरियम खेल मैदान पर चापाकल और शेड की मांग की गयी. सदस्य राकेश शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर में दंत चिकित्सक पिछले नौ दस माह से गायब हैं. जबकि उनकी नियमित हाजिरी बनती है और वेतन मिलता है. जिनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी. वहीं, नगर में टीएमबीएस उच्चतर विद्यालय कोईलवर के बच्चे भवन के अभाव में दूसरे विद्यालय में जैसे तैसे पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि नया भवन बन कर तैयार है, लेकिन हैंड ओवर नहीं हुआ. कोईलवर नगर के विभिन्न चौक चौराहों और सड़कों पर अतिक्रमण, नो एंट्री में भारी वाहनों का परिचालन, कपिलदेव चौक स्मारक पर अतिक्रमण और गंदगी से मुक्ति दिलाने की मांग रखी. एक सदस्य ने बताया कि मध्य विद्यालय कायमनगर में बच्चों से झाड़ू लगावाया जाता है. बीरमपुर में समय से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य कर्मी नहीं मौजूद रहती है. कायमनगर,सकडडी बाजार पर अतिक्रमण से सड़क सिकुड़ गयी है. जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं.खनगांव पंचायत में मनरेगा से हुए काम का प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगता है.पौधरोपण में मनचाहे लोगो को फायदा पहुंचाया गया है.एक अन्य सदस्य ने जोगता, गोपालपुर पंचायत में ग्यारह हजार विद्युत संचरण लाइन के नीचे कई जगहों पर पेड़ों की डालियां सटने से बिजली ट्रिप का मामला उठाया. सदस्य लीलावती ने सीएचसी के संदर्भ में बात रखी कि सीएचसी में सही इलाज नहीं होता,डॉक्टरों का व्यवहार मरीजों के प्रति बुरा है. कोईलवर नगर पंचायत के जन्म मृत्यु में अवैध उगाही, थाना में महिलाओं से सही व्यवहार नहीं होना समेत बिजली की समस्या सामने रखी.वहीं एक सदस्य ने नगर में बिहार सरकार के जमीन का ब्योरा और कितने पीएम आवास बने बताने को कहा. बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने बताया कि जो भी पदाधिकारी नहीं उपस्थित हुए है, उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. मौके पर बीडीओ वीरबहादुर पाठक, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जयशंकर कुशवाहा, सीओ प्रियंका कुमारी, आरओ राजभूषण सिंह,बीइओ,बिजली जेई गीधा,स्वास्थ्य प्रबंधक, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ,सीडीपीओ , आपूर्ति पदाधिकारी, समेत अजित चंद्रवंशी,महबूब आलम समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
