मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले किया प्रदर्शन

By DEVENDRA DUBEY | April 9, 2025 10:20 PM

पीरो.

बुधवार को प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार और विभाग पर मनमाने ढंग से बिना जमीनी हकीकत को समझे नए नए नियम लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे अव्यवहारिक नियमों से पोषाहार वितरण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रही सेविकाओं ने कहा कि विभाग द्वारा एफआरएस मॉडल में काम करनेके लिए उनपर दबाव बनाया जा रहा है. ग्रामीण इलाका होने के कारण कई कही नेटवर्क की समस्या है तो कही लाभार्थी महिला के पास अपना मोबाइल नंबर नहीं है. कई का मोबाइल नंबर पहले ही बंद हो चुका है. प्रदर्शन में शामिल आंगनबाड़ी सेविकाओं ने ज्ञापन के माध्यम से सभी सेविकाओं को नया 5जी मोबाइल फोन देने, ई केवाईसी के लिए सुलभ नियम बनाने और परेशानियों के दूर होने तक एफआरएस मॉडल को स्थगित करने की मांग की. प्रदर्शन में सरस्वती देवी, मानती कुमारी, पार्वती कुमारी, रूबी कुमारी, रिजवाना खातून, पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी समेत दर्जनों सेविका शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है