सरकार शिक्षकों के अधिकारों का हनन कर रही है : संघ
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जगदीशपुर ने की बैठक
जगदीशपुर.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) प्रखंड इकाई जगदीशपुर की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय नयका टोला में हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र कुमार एवं मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला सचिव धर्म कुमार राम उपस्थित थे. बैठक में कई बातों पर चर्चा की गयी. प्रखंड सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों को विभिन्न कैटेगरी में बांटकर संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. वर्तमान तिथि तक सक्षमता एक और साक्षमता दो के विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं कर आर्थिक रूप से परेशान कर रही है. बीपीएससी ट्री 1.2.3. एवं विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर मूल वेतन में बढ़ोतरी के साथ सेवा निरंतरता का लाभ देने की सरकार से मांग की गयी. प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि सूबे के शिक्षकों का इपीएफओ कटौती नियमित न कर सरकार वित्तीय राशि का घोटाला कर रही है. वेतन की राशि से प्रत्येक माह इपीएफओ की राशि कटौती कर दी जाती है, लेकिन अपनी तरफ से नहीं दी जा रही है. संघ सरकार से मांग करता है की इपीएफओ मद की राशि को सुचारू रूप से कटौती की जाये. बैठक जनार्दन सिंह, श्यामपुरी कंचन, मदन कुमार, पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, उषा कुमारी, किरण कुमारी, मीरा सिंह, संगीता सिंह, लालबाबू राम, आनंद कुमार मेहता, अरविंद कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर, हरेराम सिंह यादव, पंकज कुमार ,राहुल प्रसाद, रफत हुसैन, देवेंद्र कुमार, दीनबंधु कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
