उदवंतनगर.
प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में स्वच्छता कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. उद्घाटन बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने किया. वहीं, धन्यवाद ज्ञापन स्वच्छ भारत मिशन के बीसी अमजद खान ने किया. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता देवत्व का प्रतीक है.स्वस्थ समाज के लिए सफाई जरूरी है. इस लिए सरकार ने स्वच्छता को मिशन का रूप दिया है. कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी स्वच्छता दूत हैं और आपके प्रयास के बिना स्वच्छता कार्यक्रम को सफल नहीं बनाया जा सकता. बीसी ने कहा कि प्रत्येक दिन कचरा उठाव जरूरी है. उसके साथ ही यूजर्स चार्ज की वसूली महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण के दौरान कचरा उठाव में आने वाली परेशानी का निदान बताया. प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र की सभी 16 पंचायतों के स्वच्छता दूत मौजूद थे. प्रशिक्षक के रूप में संजीव कुमार वर्मा, अंशू कु सिंह, अतुल, रामकुमार, सीया कांत पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
