बिहिया में पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव हुआ शुरू

हरी झंडी दिखाकर विधायक ने किया ट्रेन को रवाना

By DEVENDRA DUBEY | October 5, 2025 6:19 PM

बिहिया.

दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर लोगों की वर्षों से जारी मांग पर अमल करते हुए रेल प्रशासन द्वारा रविवार से 13237/13238 पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू कर दिया गया है. बिहिया स्टेशन पर उक्त ट्रेन के ठहराव को लेकर रेल प्रशासन द्वारा रविवार को एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. रविवार को अपने निर्धारित समय से लगभग 45 मिनट की देरी से 13237 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस जैसे ही बिहिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची वैसे ही पूर्व से जमी लोगों की भारी भीड़ ने ट्रेन के इंजन को घेर लिया. इस दौरान लोगों ने ट्रेन के चालक को फूलमाला पहनाकर उन्हें मिठाई भेंट किया. इसके अलावा लोगों ने ट्रेन के गार्ड को भी फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाया. तत्पश्चात् मौके पर मौजूद शाहपुर के राजद विधायक राहुल तिवारी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मालूम हो कि विगत दो-तीन वर्षों से बिहिया में पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन करते हुए मांग की जा रही थी. वहीं, ट्रेन ठहराव के बाद नेताओं में इसका श्रेय लेने की होड़ देखी जा रही है. इस मौके पर भाजपा नेता ललन यादव, जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, लोजपा नेता रवींद्र प्रसाद, जनार्दन यादव, अजय कुमार, संकेत कुमार, रमेश गुप्ता, विनोद कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है