शराब के साथ जब्त वाहनों की नीलामी के लिए मांगा गया ब्योरा

डीएम व एसपी ने जिले की विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने का दिया निर्देश

By DEVENDRA DUBEY | September 11, 2025 6:29 PM

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, शस्त्र सत्यापन, सीसीए, चेकपोस्ट प्रबंधन एवं निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को थाना-वार शस्त्रों का सत्यापन शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही मुख्य चौक-चौराहों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की लगातार सघन जांच सुनिश्चित करने का निर्देश जिला उत्पाद पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया. वहीं, पकड़ी गयी शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा शराब से संबंधित जब्त वाहनों की नीलामी के लिए प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त चेकपोस्ट का प्रस्ताव समय पर भेजने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को नोटिस कर बांडडाउन करने तथा सीसीए से संबंधित प्रस्तावों में तेजी लाने का निर्देश भी सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया. इस बैठक में अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद पदाधिकारी, शस्त्र पदाधिकारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है