टोल का झोल: नकद दो साइड से निकलो, बिना टोल दिये गाड़ियों को पास कराने का वीडियो वायरल

पटना-बक्सर फोरलेन के कुल्हड़िया टोल प्लाजा की घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 20, 2025 7:52 PM

कोईलवर.

पटना-बक्सर फोरलेन के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर बिना टोल दिये नकद लेकर गाड़ियों को पार कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. वायरल वीडियो में एक टोलकर्मी टोल पार कर रहे पिकअप वाहन से टोल टैक्स के बदले नकद रुपये ले रहा है. वीडियो में पिकअप पर बैठा व्यक्ति 200 रुपये देते हुए कहता सुनाई दे रहा है कि इतना ही देते हैं रखो. इस नकद दो सौ रुपये के बदले उसे कोई रसीद या पर्ची भी नहीं दी जाती. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. वीडियो में जो पिकअप दिखाई दे रहा है अगर वह टोल टैक्स देता, तो उसे 330 रुपये देने पड़ते, लेकिन वह 200 रुपये नकद देकर टोल पार कर गया. साथ ही उसने कहा कि इतना ही देते हैं रखो. इससे यह स्पष्ट है कि टोल प्लाज़ा पर यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है. सूत्रों की मानें तो यह खेल नया नहीं है. आये दिन इन्ही सब करमातों को लेकर टोल प्लाजा पर छिटपुट मारपीट और तू-तू मैं-मैं होता रहता है. इधर सूत्रों ने बताया कि सकड्डी-नासरीगंज सड़क से होकर आनेवाले बालू लदे ट्रकों को टोल प्लाजा के बाएं से अवैध तरीके से कम पैसे देकर निकाला जाता है, जिससे टोल कंपनी से लेकर एनएचएआइ तक को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इधर टोल पर हो रहे धांधली को लेकर टोल पर कार्यरत कर्मी दबी जुबान में इस अवैध कमाई का हिस्सा स्थानीय टोलप्लाज़ा व्यवस्थापक से लेकर स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों तक को मिलने की बात कहते हैं. इधर वायरल वीडियो को लेकर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के प्रबंधक सुधीर सांगवान ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है. वीडियो मिलने के बाद कर्मियों को चिह्नित कर उनपर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है