पूजा के दौरान असामाजिक गतिविधि पर होगी कार्रवाई

दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

By DEVENDRA DUBEY | September 20, 2025 7:15 PM

तरारी.

दुर्गापूजा को लेकर सिकरहटा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा दिलाया. थानाध्यक्ष सनोज कुमार ने कहा कि पूजा पंडालों और जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाये रखने में आम जनता से सहयोग की अपील की. बैठक में पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र सिंह, चकिया मुखिया मुन्ना कुमार, बसौरी पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, बागर मुखिया, देव मुखिया, समिति सदस्य सबरूद्दीन, संत सिंह, बागर पैक्स प्रतिनिधि अजय राय, बागर सरपंच कंटेसर राम, मंटू राय समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है