शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराएं चुनाव : एसपी
मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश
आरा.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी एवं पुलिस सभा का आयोजन किया. नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक राज ने की. बैठक में आसन्न विधानसभा चुनाव-2025, दीपावली एवं छठ पर्व के मद्देनजर जिले में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए विस्तृत समीक्षा एवं चर्चा की.पुलिस अधीक्षक ने अवैध शस्त्र एवं शराब की बरामदगी, चिह्नित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए-3 एवं सीसीए-12 के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई, गुंडा प्रस्ताव की प्रगति तथा लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही, आगामी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर विशेष चौकसी, गश्त में तीव्रता तथा सतत निगरानी बनाये रखने पर भी बल दिया, ताकि जिले में शांति, सौहार्द एवं सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित रहे. इस अवसर पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन राज कुमार साह, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 रंजीत कुमार सिंह, पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक मनोज कुमार सुधांशु, मुख्यालय डीएसपी चंदेश्वर प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष देवराज राय, नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार, महिला थानाध्यक्ष कुमारी साक्षिता एवं अन्य संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
