जीरो डोज टीकाकरण को लेकर आशा व एएनएम को मिला प्रशिक्षण
बड़ौरा, पहरपुर, बहादुरपुर, बराप, सहंगी, शांतिनगर, हरपुर चांदी, लभुआनी, डेवढ़ी सहित 10 गांवों में टीकाकरण कम हुआ है
गड़हनी.
जीरो डोज टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार गड़हनी में किया गया. अध्यक्षता प्रभारी सुनील महेंद्र कपूर ने की. प्रशिक्षण पीसीआइ जिला को-ऑडिनेटर मो नावशाद, स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार, स्वास्थ्य उत्प्रेरक प्रकाश कुमार रजक व ब्लॉक को-ऑडिनेटर रवि कुमार के द्वारा दिया गया. स्वास्थ्य उत्प्रेरक प्रकाश कुमार रजक ने बताया गया कि प्रखंड में 125 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जहां टीकाकरण किया जाता है, लेकिन बड़ौरा, पहरपुर, बहादुरपुर, बराप, सहंगी, शांतिनगर, हरपुर चांदी, लभुआनी, डेवढ़ी सहित 10 गांवों में टीकाकरण कम हुआ है, जिसको लेकर ये प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि इन सभी गांवों में जाकर वैसे बच्चों को चयन करना है जिनका टीकाकरण नहीं किया गया है. उन सभी बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा. पीसीआइ के द्वारा टीकाकरण में सहयोग भी किया जायेगा. गाभी अंतर्गत एक वर्ष तक जो बच्चे पेंटा 1 से वंचित है उनको जीरो डोज माना जाता है, ऐसे बच्चों को चिह्नित करना है फिर पेंटा 1 का इंजेक्शन दिया जायेगा. 10 गांवों में कार्यरत सभी एएनएम व आशा को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही टीकाकरण कैसे करना है इस संबंध में भी विस्तार से बताया गया. इस मौके पर सभी आशा व एएनएम उपस्थित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
